5th Uttar Pradesh Air Wing N.C.C is inviting applications for recruitment as N.C.C Cadets. Application Forms for NCC Admission are available for the students from 28th July 09:00 AM to 2 PM (Monday to Friday) onwards can be taken from the below address.
- 5th U.P., Air Squadron N. C.C. C-896E, Mahanagar Extension, Lucknow-226006, Tel No. 0522-4081222
Students should note that the last date for submission of the application form is 14 August 2021.
23 वर्ष से कम आयु के कम से कम 12वी पास (वरियता विज्ञान) किसी कॉलेज/ लखनऊ विश्वविद्यालय/बोर्ड के संस्थागत छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते है । चयनित सभी छात्र- छात्राओं को तीन साल की प्रशिक्षण दी जाएगी । एयर एन. सी. सी. में माइक्रोलाइट फ्लाइंग, एरोमोडलिंग, फायरिंग, पैरासेलिंग साहसिक अभियान एवं सामाजिक उत्थान के विषयों का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाता है।
सभी चयनित प्रशिक्षनार्थी तीन वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने पर ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैA ‘सी’ प्रमाणपत्र में ‘ए’ एवं ‘बी’ ग्रेडिंग में न्यूनतम 50 प्रतिशत (60 प्रतिशत एयर फोर्स) प्राप्त करने वाले प्रशिक्षनार्थीयो को सशस्त्र सेनाओं में बिना लिखित परीक्षा दिए एस. एस. बी. में साक्षात्कार हेतु अवसर मिलता है ।
एन. सी. सी. कैडेट्स जिनके पास ‘ए’, ‘बी’ एवं ‘सी’ प्रमाणपत्र है उन्हें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं असम राइफल्स की लिखित परीक्षा में क्रमशः ‘दो’, ‘तीन’ एवं ‘पांच’ प्रतिशत अंको का अतिरिक्त बोनस अंक प्राप्त होता है । एन. सी. सी. ‘सी’ एवं ‘बी’ प्रमाण पत्र के द्वारा विद्यालय एवं महाविद्यालय में प्रवेश हेतु अतिरिक्त अंक की छुट दी जाती है। केंद्र एवं राज्य सरकार तथा अन्य प्राइवेट कंपनियों की कई सेवाओं में वरियता दी जाती है । इसे अतिरिक्त सहारा समूह, उत्तर प्रदेश सरकार एवं एन. सी. सी. संगठन द्वारा लगनसिल एवं मेधावी छात्रो को छात्रवृति प्रदान की जाती है ।
यूनिट में आने वाले सभी छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड – 19 के सभी मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है ।
We would request every eligible student to apply for the NCC Admission. This is a great way to support our country.
Read more ‘General’ news on dailyschoolsnews.com. | Click here to visit the NCC Website.